दादरी कोतवाली में गंदगी के अंबार सुदर्शन खोज की खास रिपोर्ट संपादक सुंदर लाल शर्मा की खास पेशकस गौतमबुधनगर जिले की सबसे पुरानी कोतवाली
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
दादरी में गंदगी के अंबार लगे दिखाई पड़ रहे है। टीम ने वहां पर मौजूद पुलिस कर्मीयों से पूछताछ की तो जबाब देने से कतराते हुए नजर आये। वही तिराहे पर स्थित कस्बा चौकी कार्यालय के गेट पर गंदगी और अधिकारी का नेम प्लेट से नाम गायब है कोतवाली में नगर पालिका परिषद द्धूारा डसबिंग लगे हुए है

लेकिन करी एक सप्ताह से उन्हो साफ नहीं किया गया है। कोतवाली परिसर में गंदगी के कारण गंदी स्मेल आ रही है लोग भीषण गर्मी में आस पास रूक नहीं पा रहे है। कोतवाली में तैनात दिवस अधिकारी से जनकारी ली तो जबाब देने से बचते हुए नजर आय। वही कस्बा चौकी के गेट पर गंदगी सड़क पर ही है

कोई डसबिंग नहीं है साथ ही चौकी कार्यालय के गेट पर अधिकारी के नाम की प्लेट है लेकिन नाम अंकित नहीं किया गया है। आस पास के काराबारियों का आरोप है तैनात कस्बा इंचार्ज परेशान कर रहे है।









