Blog

दोनों परिवारों मे विगत कई वर्षा अपने ग्राम खेडाखुर्द दिल्ली में 100 गज प्लाट को लेकर रंजिश चली आ रही है।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

1. वर्ष 2018 में सूरजमान के बडे भाई प्रवेश मान ने कपिल मान उर्फ कल्लू के चाचा सूर्य प्रकाश उर्फ बबलू की हत्यार की गयी।
2. इसके उपरान्त कपिल मान उर्फ कल्लू ने प्रवेश मान के चचरे भाई अनिल की हत्या कर दी गयी।
3. वर्ष 2019 में कपिल मान ने प्रवेश मान के चाचा वीरेन्द्र मान की हत्या करा दी गयी।
4. वर्ष 2020 में प्रवेश मान द्वारा कपिल मान के परिवार के व्यक्ति अजीत उर्फ मोटा की हत्या करा दी।
5 वर्ष 2022 में प्रवेश मान ने अपने शूटरो से कपिल मान उर्फ कल्लू के पिता ब्रहम प्रकाश की हत्या करा दी।

प्रवेश मान व कपिल उर्फ कल्लू वर्ष 2019 से मकोका में क्रमशः तिहाड जेल एवं मण्डौली जेल दिल्ली में हाई रिस्क में निरूद्ध है।

Related Articles

Back to top button