Blog
थाना कासना पुलिस द्वारा, 03 अभियुक्तों को 3 मोबाइल, 01 अवैध तमंचा, 01 अवैध चाकू व 01 चोरी की मो0सा0 के साथ किया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 26.07.2024 को थाना कासना पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों 1. अंकित पुत्र लोकेश 2. सरल पुत्र पप्पू भारती 3. मंसूर पुत्र मंजूर को डाढा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 3 मोबाइल, 01 अवैध तमंचा, 01 अवैध चाकू व 01 चोरी की मो0सा0 बरामद।
बरामद मो0सा0 हरियाणा से चोरी की गयी थी जिस सम्बन्ध मे थाना फरीदाबाद सेन्ट्रल पर मु0अ0सं0 829/2018 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।
*अभियुक्तो का विवरणः*
1.अंकित पुत्र लोकेश निवासी ग्राम दीनोल थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर उम्र 19 वर्ष।
2.सरल पुत्र पप्पू भारती निवासी अहमदगढ थाना अहमदगढ जनपद बुलन्दशहर उम्र 18 वर्ष।
3.मंसूर पुत्र मंजूर निवासी भाकडी थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर उम्र 19 वर्ष









