Blog
आप आज दिनांक 20.9.2025 दिन शनिवार को लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी दादरी के तत्वाधान में श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज प्रांगण में श्री गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

उसके बाद समुन्द्र मंथन की लीला का मंचन हुआ ।फिर श्री विष्णु व श्री लक्ष्मी विवाह का मंचन बहुत सुंदर हुआ तत्पश्चात माता सती मोह की लीला दर्शायी गई तदोपरांत नारद मोह की लीला का मंचन हुआ (जेहि विधि होय नाथ हित मोरा ।करहु सो वेग दास में तोरा।)नारद जी ने भगवान विष्णु को शाप दिया और जय विजय को रावण व कुंभकर्ण बनने का शाप दिया
इस अवसर पर दादरी नगर की चेयरमैन गीता पंडित ,कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल ,एच के शर्मा ,जयभगवान जी ,अंकित अग्रवाल अजय गर्ग राजीव गर्ग मयंक गर्ग वेदन शर्मा चन्द्रभान जी नीरज शर्मा प्रेम गिरी महंत जी आदि मौजूद rahe