Blog

आज वेद नागर राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने ज़िलाधिकारी महोदय गौतम बुद्ध नगर को ज्ञापन दिया वेद नागर ने पाँच माँगो के साथ ज्ञापन दिया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

वेद नागर ने कहा सनातन धर्म के लोग अब देश में जिहादी कट्टर मानसिकता से डरने लगे है जिसका कारण है अघिकारियो द्वारा जिहादी मानसिकता व संगठनों पर रोक न लगाना व हिन्दू संगठनों को ख़त्म करना वेद नागर के बताया इस से बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता मुख्यमंत्री के नाम प्लेट के आदेश को जिला प्रशासन अब तक लागू नहीं कर पाया इसका मतलब ज़िला प्रशासन भी इन लोगों से डर गया है ओर मुख्यमंत्री का आदेश अधिकारियों के लिये हवा हवाई है

अब हम हिन्दूओ की रक्षा केसे होगी वेद नागर ने ज़िलाधिकारी को बताया की हमारी पहली माँग अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा के लिये हमें पुरे जिले मे एक हज़ार बन्दूक के लाइसेंस तत्काल दिये जाये जिससे हम अपने परिवार की बहन बेटियों की रक्षा कर सके दूसरा योगी जी के आदेश को लागू ना करना जिला प्रशासन की क्या मजबूरी है हमारी माँग तत्काल योगी जी के नाम प्लेट का आदेश पुरे जिले मे कठोरता से लागू कराया जाये तीसरा प्राधिकरण की मिली भगत से क़ब्ज़े से हज़ारों बीघा गौचर भूमी ज़मीन तत्काल बेसहारा गायो के लिये ख़ाली की जाये अगर योगी सरकार मे ख़ाली नहीं हूई तो कब होगी

अगर हमारी माँग नहीं मानी गयी तो जल्द गायो को गौचर भूमी पर बाधा जायेगा चोथा पवित्र माता के नवरात्रों मे मीट मछली अंडा आदि की प्रत्येक दुकान बन्द कर आदेश लागू किया जाये पाँचवा जिले मे सनातन धर्म के मन्दिरों मे दुकाने खोलकर बेठे मुसलमानों से दुकान ख़ाली करायी जाये ओर 300 मीटर तक कोई मांसाहारी दुकान ना रहे। वेद नागर ने बताया अगर ये माँगे पुरी नहीं होती तो जल्द जिले मे अपनी बहन बेटियों की रक्षा गौ गंगा के लिये आन्दोलन किया जायेगा। जिसमें रोड़ों पर बेसहारा घुम रही

हज़ारों गायो समेत साधूँ सन्तों व क्षेत्र की जनता हिस्सा लेगी इस लिये ये गम्भीर माँगे हम हिन्दूओ के अधिकार की माँग है उनको मान लेना चाहिये वेद नागर ने कहा जिला प्रशासन ये भी ध्यान रखे ये जिहादी मानसिकता तुम्हारे परिवार के विनाश का भी कारण बनेगी साथ में दंडी स्वामी नागेंद्र आश्रम जी महाराज अनिल नागर लखन भाटी दीपक पडित समीर भाटी सतीश गूर्जर विजय कुमार भूरा त्यागी योगी पंडित आकास नागर बोबी बालमिकी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button