Blog

वेलनटाइनडे का करेंगे विरोध 14 फ़रवरी को काले दिवस के रूप मे मनायेंगे वेद नागर*

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

भाजपा नेता व गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने बताया गौ रक्षा हिन्दू दल समेत सभी हिन्दू संगठन 14 फ़रवरी के दिन को मनायेंगे काले दिवस के रुप मे वेलनटाइनडे का करेंगे विरोध वेद नागर ने कहा लोगों को 14फरवरी का महत्व समझना चाहिए वेलनटाइनडे हमारी संस्कृति नही है इस दिन हमारे क्रान्तिकारी भगत सिंह सुखदेव राज गुरु जेसे बलिदानियो को अंग्रेज़ी हुकूमत ने फाँसी की सजा सुनाई थी उसी समय से हमारे लिये ये दिन काला दिन है ओर हम अंग्रेज़ों के किसी भी वेलनटाइनडे जेसे त्यौहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। ओर समस्त लोगों से ये निवेदन भी करेंगे की 14 फ़रवरी के दिन को काले दिवस के रुप मे मनाये अपने बच्चो को भी इस काले दिन के बारे में बताकर अपने आस पास के पार्क,माल,मार्केट,ओयो होटल आदि पर नज़र रखे। हम अपनी संस्कृति से किसी भी व्यक्ति या त्यौहार को लेकर अपमानजनक व्यवस्था स्वीकार नहीं करेंगे। हमारी माँग है सभी प्रदेशों का ज़िला प्रशासन ऐसे अंग्रेज़ी त्यौहार मनाने वालों से सकती से निपटे।*

Related Articles

Back to top button