Blog

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित महेश चंद शर्मा ने motherson company नोएडा में मैनेजर pt sandip sharma जी से मुलाकात की तथा उनसे समाज के बेरोजगार व्यक्तियों को अधिक से अधिक कंपनी में रोजगार देने के लिए आवाहन किया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

और संदीप शर्मा जी ने कहा कि मैं समाज के सुख-दुख और उन्हें हर तरह की सहायता करने के लिए हर समय तैयार हूं मैं आपका कार्य देखता रहता हूं और आपके कार्य से प्रसन्न हूं मैं समाज के बेरोजगार बच्चों के लिए हर संभव सहायता का प्रयास करूंगा आपके समाज को दिए गए समर्पण की में तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं

Related Articles

Back to top button