भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने एडीएम प्रशासन श्री नितिन मदान जी को राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन सोपा,,,
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
ग्रेटर नोएडा सूरजपुर जिला मुख्यालय पर आज भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता जी के आदेश अनुसार राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सोपा जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर हर जिले में 10 जुलाई को जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा गया जिसमें सूरजपुर कार्यालय पर भी एडीएम प्रशासन श्री नितिन मदान जी को जिला अध्यक्ष अनिल नागर के नेतृत्व में

एवं दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ज्ञापन सोपा गया जिसमें मुख्य मांगे जिस किसान का 64 परसेंट मुआवजा रुका हुआ है वह जल्द से जल्द दिलाया जाए, 2, जिन गांव की प्रधानी खत्म हो गई है उन गांव में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं उनमें विकास कार्य कराई जाए,3, किसानों की फसल बर्बाद हो रही है जो आवारा पशु घूम रहे हैं उनकी व्यवस्था की जाए, 4, पूरे भारत में किसानों का कर्ज़ माफ होना चाहिए, 5, किसानों नलकूप का बिजली बिल माफ होना चाहिए,6, बुढ़ापा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन पूरे भारत, में एक समान होनी चाहिए, 6, 130 मी रोड कनेक्ट होना चाहिए केएमपी पेरीफेरल से,7, 13 महीने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना चला था जिसमें एसपी की गारंटी अभी तक कोई कमेटी नहीं बनी है एसपी की गारंटी कानून बननी चाहिए, आदि मांगों को लेकर सभी भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं में ज्ञापन सोपा ज्ञापन देने के दौरान राजकुमार रूपबास आशु गुर्जर कपिल,खारी अशोक भाटी मनोज भाटी सुरेश प्रधान अनिल नागर गीता नागर सरोज भाटी जयवीर भूपेंद्र नागर मालती देवी प्रदीप नागर अजमेंदर शौकत अली पूनम गुर्जर जयंती प्रसाद सुमित गुर्जर विनोद यादव युवराज दिनेश हुन उषा देवी मंजू देवी दिनेश शर्मा भीम सिंह भाटी जया सक्सेना अनूप नागर आदि लोग मौजूद थे









