Blog

मॉ बगलामुखी के महायज्ञ का गाँव चिठैरा में हूआ शुभारम्भ। महामण्डलेश्वर

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

आज गाँव चिठैरा में डासना देवी मन्दिर के महंत नरसिम्हा नन्द सरस्वती जी महाराज महामण्डलेश्वर जूना अखाड़ा परिषद के सानिध्य में मॉ बगलामुखी के महायज्ञ की सुरुआत हो गयी यह महायज्ञ 16 जून तक सुबह शाम दोनों समय चलेगा महायज्ञ की सुरुआत करते हूये महंत नरसिम्हा नन्द सरस्वती जी महाराज महामण्डलेश्वर जूना अखाड़ा ने गाँव के सभी लोगों को सनातन धर्म के लिये एक जूट रहने का संकल्प दिलाते हुए कहा जिन लोगों पर रहने खाने को नहीं है

उनपर दस दस बच्चे हैं ओर हम लोग एक एक बच्चे से जूझ रहे हैं हिन्दूओ की घटती जनसंख्या को देखते हूये हिन्दूओ को कोई नहीं बचा सकता हिन्दू अपने विनाश का कारण खुद बनेगा अगर हिन्दूओ को कोई बचा सकता है तो हिन्दूओ की बढ़ती जनसंख्या बचा सकती ओर कोई नहीं बचा सकता मॉ बगलामुखी से यही प्रार्थना करेंगे की हिन्दूओ को सदबूद्धि दो ओर हिन्दू ज़्यादा से ज़्यादा बच्चे पैदा करे जिस से देश ओर धर्म दोनों को बचाया जा सके हमारे लोगों के पास एक ओर दो बच्चे हैं

इन परिवारों को कोई नही बचा सकता पतन तय है प्रत्येक व्यक्ति पर कम से कम पाँच बच्चे होने चाहिये सनातन धर्म के लोगों मे सदबूद्धि आयें इसी लिये गाँव चिठैरा में इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इसी तरह गाँव गाँव जाकर महायज्ञ कर हिन्दूओ को जागरुक कर आने वाले आतंकवादियो से भविष्य मे लड़ने के लिये तैयार करता रहूँगा। साथ में वेद नागर धीरज फ़ौजी अनिल मावी मोहित बजरंगी समेत गाँव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।*

Related Articles

Back to top button