Blog
खुर्जा में हथियार के बल पर लूट बुलंदशहर: खुर्जा में बदमाशों के हौंसले बुलंद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
पेट्रोल पंप के मालिक से एक्टिवा, सोने की चेन और 89 हज़ार की लूट।
रात में पंप से कैश लेकर वापस घर लौट रहे थे सतीश।
स्कूटी सवार तीन लूटेरों ने हथियार के बल दिया वारदात को अंजाम।
घटनास्थल से गुज़र रहे रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खांगलने में जुटी पुलिस।
खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में नॉवेल्टी मार्ग के पास हुई वारदात।









