Blog

लोकतंत्र की आवाज दबेगी नहीं पुरानी पेंशन आंदोलन रुकेगा नहीं

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी पर कर्मचारी नेता कपिल चौधरी एवं अटेवा जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमे को लोकतंत्र और न्याय की भावना पर सीधा प्रहार बताया गया और FIR की प्रति जलाकर विरोध किया गया l

अटेवा के बैनर तले 25 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन के समर्थन में शांति पूर्ण रैली का आयोजन किया गया था ।पुलिस ने अधिक भीड़ बताते हुए निर्दोष साथियों पर मुकदमा दर्ज किया गया,जो कि लोकतंत्र में असंवैधानिक है कपिल चौधरी जी ने कहा कि हमारी मांग है निर्दोष साथियों पर FIR तत्काल प्रभाव से वापस ली जाए, शांतिपूर्ण आंदोलन के अधिकार का सम्मान किया जाए, कर्मचारियों को आवाज दबाने की बजाय सुना जाए और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए l

अटेवा के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि पूरे देश का कर्मचारी एकजुट है सरकार को कर्मचारी की विचारों का सम्मान करते हुए तत्काल पुरानी पेंशन लागू करनी चाहिए और साथियों के खिलाफ की गई FIR को तत्काल वापस लिया जाए । जगह-जगह पर FIR की प्रतिया जलाकर विरोध दर्ज किया गया
इस अवसर पर रविंद्र सिंह जिला अध्यक्ष अटेवा गौतम बुध नगर,ब्लॉक महामंत्री वेद प्रकाश,श्री छत्रपाल सिंह,पुष्पेंद्र शर्मा जी ,मनोज कुमार उमेश खारी, टीटू सिंह ,दुष्यंत कुमार संदीप कुमार, जगदीश चंद्र, केशव भाटी, हरेंद्र सिंह नागर,मनीष तोंगड़,राहुल, डॉ बिंदु,नेहा शर्मा,सोनम यादवआदि अन्य लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button