Blog

श्रीमान जी दिनांक 26.10.2025 को वादी मुन्ना पुत्र कलवा निवासी कठेहरा रोड कस्बा व थाना दादरी गौ0बु0नगर

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

थाना दादरी पर लिखित तहरीर बाबत अभियुक्त शावेज पुत्र राजुद्दीन निवासी एक मिनार मस्जिद के पास मोहल्ला मेवातियान कस्बा व थाना दादरी गौ0बु0नगर द्वारा वादी के पुत्र असद व उसके दोस्त अमन पुत्र हमीदा निवासी कठेहरा रोड कस्बा व थाना दादरी पर चाकू से हमला करने के सम्बन्ध में दाखिल किया। जिस पर दादरी पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुते अभियुक्त शावेज उपरोक्त को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ कठहेरा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है । घायलो का इलाज कैलाश अस्पताल नोएडा में चल रहा है । दोनों घायलो की स्तिथि सामान्य है । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button