कमिश्नरेट गाजियाबाद दिनांक 15-10-24 थाना कविनगर पुलिस ने गोविंदपुरम मे मारपीट से मृत्यु होने वाले मामले में मारपीट करने वाले वांछित जिला बदर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान किया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
गिरफ्तार।पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग से अभियुक्त हुआ घायल, गिरफ्तार,अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व मिस व खोखा कारतूस बरामद। ईलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती।
🔴दिनांक 11-10-24 की में वादी मुकदमा अरुण सिंह द्वारा अपने भाई राहुल सिंह के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनांक 10-10-24 को मारपीट होने एवं उसकी मृत्यु होने का अभियोग पंजीकृत कराया था जिसमे मारपीट करने वाले बदमाशों के संबंध मे चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा रोकने पर बदमासो के साथ मुठभेड़ मे आज दिनांक 15-10-24 को एक अभियुक्त पकड़ा गया ।
🔴अभियुक्त का नाम पता-
मनीष उर्फ मंगल पुत्र जगपाल निवासी रजापुर थाना कविनगर गा0बाद उम्र करीब 25 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
एक तमंचा 315 बोर मय 01 मिस कारतूस, 01 खोखा कारतूस व घटना वाली स्कूटी Up14az3928 काली
अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से ही 18 अभियोग पंजीकृत है और अभियुक्त शातिर किस्म का बदमाश है जो वर्तमान में जिला बदर चल रहा है और थाना कवि नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है l
🔴 गिरफ्तार करने वाली टीम—
थाना कविनगर पुलिस टीम कमिश्नरेट गाजियाबाद ।









