Blog

समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा सनातन धर्म के लोगों को अपमानित करने के लिये मॉ लक्ष्मी जी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहूचाने पर तत्काल कार्रवाई कर गिरफ़्तार करे प्रशासन वेद नागर।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज भाजपा नेता व संस्थापक अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल वेद नागर के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष बादलपूर को ज्ञापन देकर स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ़्तारी की माँग की

वेद नागर के बताया सनातन धर्म की भावनाओं को एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपमानजनक बयान देकर ठेस पहूचाने का कार्य किया है जिसे किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता सनातन धर्म के देवी देवताओं व ग्रन्थों पर पहले भी आपत्तिजनक बयान स्वामी प्रसाद मौर्य ने देकर भावनाओं को भड़काकर अशान्ति का माहौल बनाने की कोशिश की है वेद नागर ने कहा एक बार फिर माँ लक्ष्मी जी को लेकर उनके हाथों समेत पुजा का विरोध किया है

जिसे सनातन धर्म बर्दाश्त नहीं करेगा स्वामी प्रसाद मौर्य हिन्दू धर्म से अलग किसी ओर समुदाय के ऊपर टिप्पणी क्यों नहीं करता उनको पता है उनको उनकी भाषा में समझा दिया जायेगा ऐसे राजनीति के दलालो को धर्म के ऊपर टिप्पणी करने का अधिकार किसने दिया है*
*वेद नागर ने माँग करते हुए कहा सनातन धर्म के ऊपर टिप्पणी करने वाले ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार नही है ऐसे लोग देश ओर ध+र्म दोनों के लिये ख़तरा है

इस लिये स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान की गम्भीरता को देखते हूये तत्काल देशद्रोही गतिविधियों जेसी धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर गिरफ़्तार किया जाये अगर स्वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो सनातन धर्म के लोग व सभी संगठन रोड़ों पर विरोध प्रदर्शन कर गिरफ़्तारी की माँग करेंग। साथ में जिला अध्यक्ष योगी पंडित सतीश बीडीसी दीपक नागर आनन्द भगत जी टोनी गूर्जर लखन नागर भुरा त्यागी अशोक भाटी बँटी गूर्जर विजय कुमार आदि मौजूद रहे।*

Related Articles

Back to top button