Blog

थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 140 लीटर कच्ची शराब, 200 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब (लहन) कुल 340 लीटर व कच्ची शराब बनाने की सामग्री व उपकरण बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 09.04.2024 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बनाने वाला 01 अभियुक्त दीपक पुत्र तेजराम को थाना रबूपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 140 लीटर कच्ची शराब, 200 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब (लहन) कुल 340 लीटर, 5 किलोग्राम यूरिया, 250 ग्राम नौसादर, 2 किलोग्राम गुड व उपकरण 02 पतीली, सैक्शन पाइप एंव नलकी, 02 प्लास्टिक के छोटे ड्रम, 04 केन, 01 ड्रम लोहे का कटा हुआ भट्टीनुमा, 01 ड्रम प्लास्टिक बरामद हुए है।

*विवरणः*

अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा अवैध कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा था, घटना मे संलिप्त फरार अभियुक्त तेजराम पुत्र नौरंग व एक अन्य अभियुक्त नाम पता अज्ञात की तलाश की जा रही है।

*अभियुक्त का विवरणः*

दीपक पुत्र तेजराम निवासी ग्राम नगलिया, थाना चाँदहट, जिला पलवल, हरियाणा।

 

Related Articles

Back to top button