थाना दादरी पुलिस द्वारा घरो मे चोरी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, अभि0गण के कब्जे से चोरी किये हुए आभूषण व 01 अदद मोटरसाईकिल (चोरी की हुई) व 01 घडी AMAZE कम्पनी, 01 कैमरा व 01 अदद एलईडी टीवी कार्बन कम्पनी (चोरी की) व 01 अदद सैटअप बॉक्स व 20041 रूपये नगद (चोरी के) व घटना में प्रयुक्त 01 अदद लोहे की सरिया व 01 अदद बोल्ट कटर बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 30.12.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा घरो मे चोरी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 शातिर चोर 01. शाहरूख पुत्र मौ0 शाहिद निवासी ग्राम कोट थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर हाल पता ग्राम हलद्वानी थाना इकोटेक 3 उम्र करीब 24 वर्ष 02. शमसाद पुत्र इकराम निवासी ग्राम कन्हुयाकुवपुर थाना मौहम्मदाबाद जिला फरूखाबाद हाल पता चांद मस्जिद के पास हलद्वानी थाना इकोटेक 3 उम्र करीब 21 वर्ष को 01 अदद मोटरसाईकिल रजि0नं0 UP16CW7508 चोरी की, दस जोडी पायल सफेद धातु, छः सिक्के सफेद धातु, दो अदद गले के सैट पीली धातु, चार अदद हाथ के कडे पीली धातु, एक अदद नाक की लोंग पीली धातु, दो अदद कान के टोप्स पीली धातु, एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु, एक जोडी कानो के झाले पीली धातु, एक अदद माथे का टीका पीली धातु, एक जोडी झुमकी पीली धातु, एक अदद हाथ की लेडीज घडी AMAZE कम्पनी, एक अदद कैमरा hama AF 210, एक अदद एलईडी टीवी KARBONN कम्पनी की, एक अदद सैटअप बॉक्स व 20041 रूपये व घटना में प्रयुक्त एक अदद लोहे की सरिया व एक अदद बोल्ट कटर के साथ रूपवास गोलचक्कर से आमका फाटक की तरफ से गिरफ्तार किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 30.12.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा घरो मे चोरी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 शातिर चोर 01. शाहरूख पुत्र मौ0 शाहिद निवासी ग्राम कोट थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर हाल पता ग्राम हलद्वानी थाना इकोटेक 3 उम्र करीब 24 वर्ष 02. शमसाद पुत्र इकराम निवासी ग्राम कन्हुयाकुवपुर थाना मौहम्मदाबाद जिला फरूखाबाद हाल पता चांद मस्जिद के पास हलद्वानी थाना इकोटेक 3 उम्र करीब 21 वर्ष को 01 अदद मोटरसाईकिल रजि0नं0 UP16CW7508 चोरी की, दस जोडी पायल सफेद धातु, छः सिक्के सफेद धातु, दो अदद गले के सैट पीली धातु, चार अदद हाथ के कडे पीली धातु, एक अदद नाक की लोंग पीली धातु, दो अदद कान के टोप्स पीली धातु, एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु, एक जोडी कानो के झाले पीली धातु, एक अदद माथे का टीका पीली धातु, एक जोडी झुमकी पीली धातु, एक अदद हाथ की लेडीज घडी AMAZE कम्पनी, एक अदद कैमरा hama AF 210, एक अदद एलईडी टीवी KARBONN कम्पनी की, एक अदद सैटअप बॉक्स व 20041 रूपये व घटना में प्रयुक्त एक अदद लोहे की सरिया व एक अदद बोल्ट कटर के साथ रूपवास गोलचक्कर से आमका फाटक की तरफ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम दोनो अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दादरी, ग्रेटर नोएडा तथा नोएडा आदि जगहों पर घरो व दुकानों में लोहे की सरिया से ताला तोडकर सामान चोरी तथा मोटरसाईकिल चोरी की घटना करते है। हम तीनों लोगो ने मिलकर दो तीन दिन पहले वेद विहार कलोनी दादरी से बन्द मकान से ताला तोडकर ज्वैलरी चोरी की थी व करीब दो सप्ताह पहले पुराना कठहैरा रोड से एक ज्वैलर्स की दुकान का सटर तोडकर ज्वैलरी तथा रूपये चोरी किये थे । हमने करीब सात आठ दिन पहले ग्राम बढपुरा में मन्दिर से दानपात्र से पैसे चोरी किये थे। हमारे पास यह मोटरसाईकिल व बैगों में भरा सामान चोरी का है। यह सामान तीनों लोगों ने मिलकर अलग-अलग जगहों से चोरी किया है। यह मोटरसाईकिल भी हम तीनों लोगों ने मिलकर लगभग 20 दिन पहले ग्राम सुत्याना से चुराई थी। चोरी किये गये सामान को हम लोग दिल्ली चांदनी चौक में राह चलते अनजान व्यक्तियों को बेच देते है। हमारी जेब से जो रूपये बरामद हुए है ये इन्ही चोरी के है । आज हम दोनो भी इस सामान को बेचने गाजियाबाद जा रहे थे कि आपने पकड लिया । थाना हाजा पर उपरोक्त घटनाओ के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 625/24 धारा 305 बीएनएस, मु0अ0सं0 638/24 धारा 305 बीएनएस व मु0अ0सं0 645/24 धारा 305,331(4) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।









