Blog

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला श्रम बंधु, बाल श्रम उन्मूलन समिति, बाल श्रम जिला टास्क फोर्स, उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम से संबंधित जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*गौतमबुद्धनगर 10 दिसम्बर, 2024*

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज जिला श्रम बन्धु, बाल श्रम उन्मूलन समिति, बाल श्रम जिला टास्क फोर्स एवं उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम 1996 से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रट के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन सहायक श्रम आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा किया गया, बैठक में उप निदेशक कारखाना एवं श्रम विभाग के समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण उपस्थित रहें।

आयोजित बैठक में श्रमिक प्रतिनिधि आर०पी० सिंह, राम सागर, अमर सिंह, सुधीर त्यागी एवं सेवायोजक प्रतिनिधि राकेश कोहली, राहुल नायर एवं राकेश बंसल आदि द्वारा प्रतिभाग किया।
बैठक का प्रारम्भ करते हुए सहायक श्रम आयुक्त द्वारा जिला श्रम बन्धु की बैठक दिनांक 28.09.2024 की कार्यवाही की अनुपालन आख्या की पुष्टि की गयी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 27.11.2024 को सेवायोजक संगठनों के साथ एवं श्रमिक प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय अपर श्रम आंयुक्त गौतमबुद्धनगर में बैठक की गयी। बैठक के दौरान सहायक श्रम आयुक्त द्वारा वर्तमान में मा० सर्वोच्च न्यायायल के आदेशानुसार उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम 1996 के अन्तर्गत श्रमिक पंजीयन/नवीनीकरण का कार्य कैम्प लगाकर किया जा रहा है। वर्तमान में जनपद में कुल पंजीकृत संक्रिय श्रमिकों की संख्या 15,102 है। जिनको ग्रेप 4 लागू होने के कारण जीवन निर्वाह भत्ते रुप प्रति सप्ताह रु 1000 की दर दे दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी द्वारा जनपद में तैनात समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को जनपद में स्थित निर्माण ईकाईयों पर कैम्प लगाकर बी०एल०ई० के माध्यम से शत-प्रतिशत पंजीयन/नवीनकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को श्रमिकों के शिकायतों पर स्थलीय जॉच करते हुए उनके वेतन भुगतान किये जाने के निर्देश दिये, जिससे श्रम कार्यालय में विभिन्न श्रम अधिनियमों में योजित किये जाने वाले वादो की संख्या कम हो और श्रमिकों को ससमय अनुतोष प्राप्त हो सके। बैठक में उपस्थित श्रमिक प्रधिनिधि एवं सेवायोजक प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि ई०एस०आई०सी एवं पी०एफ० विभाग द्वारा श्रमिकों की शिकायतों का निस्तारण करने में अत्यधिक समय लगाया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ई०एस०आई०सी० एवं ई०पी०एफ० विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक करने के निर्देश दिये।
सहायक श्रम आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा बताया गया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पजीकृत निर्माण श्रमिकों के कल्याण और सामाजिक सुरक्षा के लिए विभिन्न योजनाए संचलित की जा रही है। उपरोक्त योजनाओं के हितलाभ प्राप्त करने के लिए निर्माण श्रमिकों को अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से बोर्ड के पोर्टल www.upbocw.in पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। निर्माण से सम्बन्धित 18 वर्ष से 60 वर्ष के ऐसे निर्माण श्रमिक जो 40 प्रकार की प्रकियाओं में शामिल रहते है। ऐसे श्रमिक 11.12.2024 को आयोजित होने वाले कैम्प स्थल जिसमें स्टेलर साईट सेक्टर-01, ग्रेटर नोएडा, एलडिको सेक्टर-150, नोएडा, लेबर अडडा सैक्टर-15, नया बास नोएडा, सेक्टर-72, नोएडा, सेक्टर-94, नोएडा, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र जेवर, हरौला सेक्टर-5 नोएडा, एवेरीकाउन्टी सेक्टर-115 नोएडा, खोड़ा कॉलोनी लेबर चैक, साइट सेक्टर-142, नोएडा, सेक्टर-140 नोएडा, सेक्टर-01 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, लेबर चैक जलपुर, डेल्टावन ग्रेटर नोएडा, सेक्टर- 62 नोएडा, लेबर अडडा बरौला, साईट फैस 2 प्लाट न० 34 एवं 38 नोएडा आदि पर अपना पंजीकरण करा कर उक्त समस्त योजनओं का लाभ उठा सकतें है।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतमबुद्धनगर

Related Articles

Back to top button