Blog

किसान मजदूर,संघर्ष मोर्चा संगठन ने नवनियुक्त तहसीलदार को किया सम्मानित,

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दादरी तहसील में नवनियुक्त तहसीलदार डॉक्टर अजय कुमार सिंह का किसान यूनियन के पदाधिकारी ने दादरी तहसील में तहसीलदार का चार्ज लेने पर उनको पगड़ी मूवमेंट पेन डायरी मिठाई खिलाकर उनका भविष्य स्वागत किया और उनसे किसानों के संबंध समस्याओं से अवगत कराया जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपबास तहसील अध्यक्ष दादरी एवं मनोज भाटी पाली,एनसीआर सचिव जिनका कहना है कि हमारे दादरी तहसील में किसानों से संबंधित समस्याओं का दिक्कत रहती है

चाहे वह खतौनी में नाम चढ़ने को हो चाहे जाति प्रमाण पत्र हो चाहे आय प्रमाण पत्र हो दाखिल खारिज की समस्या हो आदि समस्याओं को लेकर दादरी तहसील में दिक्कत आती है इन सभी चीजों से अवगत कराया जिसमें दादरी तहसीलदार डॉ अजय कुमार उन्होंने आश्वासन दिया है कि किसी भी आम आदमी, किसान भाइयों साथ कोई भी परेशानी नहीं होगी समस्या का समाधान किया जाएगा बधाई देने के दौरान वीरेंद्र उर्फ लीलू मेरठ मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रधान तहसील संयोजक जयंती प्रसाद तहसील संरक्षक संजीव एडवोकेट अनिल अधाना अमित चावला बबली भाटी योगराज ठाकुर मनीष नागर मिंटू तिवारी धूम सिंह राजेंद्र भरत सिंह मनोज भाटी आदि मौजूद थे

Related Articles

Back to top button