थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर कम्पनी से दो करोड़ रूपयों की ठगी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 13.09.2024 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व बीट पुलिसिंग की सहायता से मु0अ0सं0 82/24 धारा 420/406/504/506/467/468/469/471/472/120बी भादवि थाना कासना में वांछित अभियुक्त मुकेश खत्री पुत्र नरेन्द्र को सेक्टर बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का विवरणः*
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। मैसर्स नेक्स जैन एनर्जिया प्रा0लि0 सेक्टर-63, नोएडा जो बायो डिजल/सीबीजी (कम्प्रैस्ड) बायों गैस के पम्प खोलने के लिये लाईसेन्स देती है, अभियुक्त मुकेश द्वारा इस कम्पनी से लाईसेन्स लेने के लिये आवेदन किया गया था और पीएनबी बैंक जिन्द, हरियाणा से लोन लेने के लिये कम्पनी के लैटर पैड पर फर्जी पत्र तैयार कर मार्जिन मनी प्राप्त होने पर बैंक में दाखिल कर दो करोड़ रूपये का लोन पास करा लिया गया था और कम्पनी के साथ धोखाधडी करके कम्पनी को मार्जिन मनी में दिये गये चैक को बाउन्स करा दिया गया था। कम्पनी के सेल्स डायरेक्टर उत्कर्ष गुप्ता के साथ षडयन्त्र रचकर कम्पनी के बायस का डाटा चोरी कर उत्कर्ष गुप्ता द्वारा गुरूवर रिनूवल एनर्जी नाम से अपनी कम्पनी खोल ली गयी थी जिसके सम्बन्ध में संजय दूबे डायरेक्टर मैसर्स नेक्स जैन एनर्जिया प्रा0लि0 द्वारा दिनांक 28.03.2024 को मु0अ0सं0 82/24 धारा 420/406/504/506/467/468/469/471/472/120बी भादवि व 66बी/66सी/66डी आईटी एक्ट थाना कासना पर पंजीकृत करा गया था जिसकी विवेचना उच्चाधिकारीगणों के आदेश से थाना बीटा-2 से सम्पादित की जा रही थी।









