Blog
थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे उम्र करीब 03 वर्ष को सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
आज दिनांक 01.06.2024 को थाना सेक्टर-24 पर एक व्यक्ति निवासी ग्राम चौड़ा द्वारा सूचना दी गई कि उनका बच्चा उम्र करीब 3 वर्ष अपनी माँ के साथ सेक्टर-12, नोएडा स्थित क्लिनिक में गया था जहाँ से उक्त बच्चा कही चला गया और परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी बच्चे के बारे में कुछ पता न चल सका। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आस-पास जानकारी करते हुए सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये एवं अथक प्रयास करते हुए गुमशुदा बच्चे को मात्र 1 घंटे मे तलाश कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अपने बच्चे को सकुशल पाकर बच्चे के परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई।









