Blog

एनटीपीसी दादरी में सफलतापूर्वक संपन्न हुई दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी में आयोजित दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 22 फरवरी, 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया, जिसमें आसपास के योजना प्रभावित ग्रामों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त (दादरी) सुश्री सौम्या सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया और उन्हें अपनी मेहनत और समर्पण से आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और संघर्षशीलता की भावना भी उत्पन्न होती है, जो जीवन में सफलता की कुंजी है।

इस दो दिवसीय आयोजन में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों जैसे एथलेटिक्स (100, 200, 400 एवं 1500 मीटर दौड़), खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी, लंबी कूद और ऊँची कूद में भाग लिया। दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और पूरे आयोजन में खेल भावना का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री सौम्या सिंह के साथ महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री अजयेन्दु दास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री विल्सन अब्राहम, सभी माननीय विभागाध्यक्ष, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, स्पोर्ट्स काउंसिल के पदाधिकारी, सीएसआर एवं मानव संसाधन विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न स्कूलों के पीटीआई उपस्थित रहे।

एनटीपीसी दादरी समय-समय पर इस तरह के आयोजन कर सामाजिक उत्थान में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता रहता है। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों, प्रतिभागियों और आयोजन समिति को बधाई दी गई।

Related Articles

Back to top button