Blog

कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

 

गौतम बुद्ध नगर, 20 जुलाई 2024

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों को कावड़ मार्गो में सभी मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से प्राप्त हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में संबंधित प्राधिकरण, उद्यान विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा युद्ध स्तर पर अपनी अपनी तैयारी को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा कावड़ मार्गों को गड्ढा मुक्त करने, प्रकाश व्यवस्था, मार्गो से पेड़ों की टहनियां हटाने तथा श्रद्धालुओं हेतु पानी, पीने योग्य पानी, अस्थाई शौचालय, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है, ताकि कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृहद स्तर पर अभियान चलाकर कावड़ मार्ग पर बिजली के खभों, तारो एवं प्रकाश व्यवस्था की जांच कर ली जाए, यदि कोई भी खामी संज्ञान में आती है तो उसको तत्काल दुरुस्त किया जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी कावड़ मार्गों पर मेडिकल कैंप की सुविधा हेतु निर्देशित किया गया है।

कावड़ यात्रा के दौरान आम जनमानस को यातायात को लेकर कोई परेशानी ना हो, इसके लिए भी रूट चार्ट तैयार कर जारी किया जाएगा और कावड़ मार्गो पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों के ठहरने एवं सुगम आवागवन हेतु सभी समुचित व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जा रही हैं, कावड़ियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा सिविल, विद्युत, उद्यान एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संयुक्त टीम द्वारा नोएडा में स्थित कावड़ यात्रा मार्ग का संयुक्त निरीक्षण कर स्थल पर विद्यमान अव्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं कमियों का तत्काल निराकरण कराया गया तथा वर्तमान में भी आवश्यक अनुरक्षण कार्य किये जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर समिति के प्रतिनिधिगण भी प्राधिकरण की टीम के साथ उपस्थित रहे तथा प्राधिकरण द्वारा की गई कार्रवाई पर समिति के प्रतिनिधियों द्वारा संतोष प्रकट किया गया। नोएडा प्राधिकरण द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग में स्थित पेड़ों की छंटाई कराई जा रही है। कावड़ यात्रा मार्ग में एवं शिविरों के आसपास पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाइट लगा दिए गए हैं साथ ही यथावश्यक सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट पोल्स एवं बिजली के पोल्स पर जन सुरक्षा के दृष्टिगत पॉलिथीन लगा दी गई है, जिससे कोई दुर्घटना न घटित हो। उन्होंने बताया नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 27 जुलाई 2024 को कावड़ यात्रा मार्गों पर विभिन्न स्थानों पर अस्थाई शौचालय लगाए जाएंगे, जिसमें शनि मंदिर के पास यमुना पुस्ता पर 02, डीएनडी अंडरपास के पास 02, सेक्टर 44 सर्विस रोड के पास 01, ग्राम छजरसी के पास 01 एवं पर्थला खंजरपुर के पास 01 कुल 07 अस्थाई शौचालय नोएडा प्राधिकरण द्वारा कावड़ रूट अथवा शिवरों के समीप लगा दिए जाएंगे।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि उद्यान विभाग के द्वारा ओखला पक्षी विहार के अंदर कावड़ यात्रा मार्ग में अवरोधक पेड़ों की छंटाई करा दी गई है एवं शनि देव मंदिर के सामने 500 मी. कावड़ यात्रा के मार्ग में अवरोध पेड़ों की छंटाई का कार्य कराया जा रहा है, जिसको कल दोपहर तक शत् प्रतिशत पूर्ण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हैंड वर्क खंड आगरा नहर ओखला नई दिल्ली द्वारा ओखला पक्षी विहार रोड की मरम्मत पूर्व में ही कर दी गई थी। हैंड वर्क खंड आगरा नहर ओखला नई दिल्ली के नियंत्रणाधीन ओखला पक्षी विहार सड़क कावड़ मार्ग हेतु पूर्णतः उपयुक्त है।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button