Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को 01 अदद पिस्टल व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर नाजायज के साथ किया गया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 03.07.2024 को 01 शातिर अभियुक्त रिषभ त्यागी पुत्र स्व0 श्री विनोद त्यागी निवासी ग्राम जॉन-चाना थाना रबुपुरा जनपद गौ0बु0नगर हाल निवासी पंकज भाटी के मकान में किराए पर निकट ऑक्सफॉर्ड स्कूल ग्राम सिरसा थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष को 01 अदद पिस्टल व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर के साथ आरवी नॉर्थ लैण्ड तिराहा सीएनजी पम्प से थोडा पहले सिकन्द्राबाद की तरफ जाने वाली सडक से गिरफ्तार किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*

थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 03.07.2024 को 01 शातिर अभियुक्त रिषभ त्यागी पुत्र स्व0 श्री विनोद त्यागी निवासी ग्राम जॉन-चाना थाना रबुपुरा जनपद गौ0बु0नगर हाल निवासी पंकज भाटी के मकान में किराए पर निकट ऑक्सफॉर्ड स्कूल ग्राम सिरसा थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष को 01 अदद पिस्टल व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर के साथ आरवी नॉर्थ लैण्ड तिराहा सीएनजी पम्प से थोडा पहले सिकन्द्राबाद की तरफ जाने वाली सडक से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*अपराध करने का तरीका*

 अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी पिस्टल व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर नाजायज बरामद होना ।

Related Articles

Back to top button