Blog

थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा नोएडा/एनसीआर क्षेत्र में भोले भाले बारहवीं पास बच्चो को अलग- अलग विश्वविद्यालय में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगने वाले गैंग के 6 अभियुक्त गिरफ्तार , कब्जे से अलग-अलग बच्चो से लिये गये कुल 61 चेक जिनकी कुल धनराशि 5 करोड़ 6 लाख 50 हजार रुपये व 3 लाख 90 हजार रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त कुल 2 लेपटॉप, 16 मोबाईल फोन, स्वयं लिखित डायरी, अन्य प्रपत्र आदि बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

 

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 10.06.2024 को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा सब्जी मण्डी सैक्टर 77 के पास चैकिंग के दौरान एफएनजी रोड़ पर कीया सैल्टोज गाड़ी नं0 बीआर 01 ईडब्ल्यू 0011 में सवार 1. राहुल कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह 2. अनुपम कुमार पुत्र सतेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशान देही पर आईकोनिक टावर ए41 व ऑफिस योर नेक्स्ट स्टैप स्मार्ट शॉल्यूशन न0 सी-2103 ए

सेक्टर 62 नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र से अभियुक्त 3.दयानन्द पांडे उर्फ मोहित पुत्र दिनेश पांडे 4. सचिन सिंह पुत्र रामकेश सिंह 5. विदुषी लोहिया पुत्री चन्द्रगुप्त लोहिया 6. निकिता उपाध्याय पुत्री संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अलग-अलग बच्चो से लिये गये कुल 61 चेक जिनकी कुल धनराशि 5 करोड़ 6 लाख 50 हजार रुपये व 3 लाख 90 हजार रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त कुल 2 लेपटॉप, 16 मोबाईल फोन, स्वयं लिखित डायरी, अन्य प्रपत्र आदि बरामद हुये । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-223/24 धारा 420/406/467/468/471/411/414/34 भादवि व 66 आईटी एक्ट बनाम राहुल कुमार आदि उपरोक्त पंजीकृत हुआ है ।

 

Related Articles

Back to top button