Blog
थाना फेस-2 पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्ची के परिजनों को तलाश कर बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 04.11.2024 को एक व्यक्ति द्वारा पुलिस चौकी भंगेल पर एक गुमशुदा बच्ची उम्र लगभग 3 वर्ष को लाया गया जो अपना नाम-पता बताने में असमर्थ थी। चौकी भंगेल पर नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा उक्त बच्ची को अपनी संरक्षण में लेते हुए आस-पास के स्थानीय लोगो से बच्ची के बारे में जानकारी एकत्र करने का प्रयास किया गया परन्तु बच्ची के परिजनों के बारे में कुछ पता न चल सका। पुलिसकर्मियों द्वारा उपरोक्त बच्ची का फोटो स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित करते हुए जानकारी करने का प्रयास किया गया तो कुछ समय पश्चात बच्ची के परिजनों को तलाश कर लिया गया एवं बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची के परिजनों द्वारा अपनी खोयी हुई बेटी को सकुशल वापस पाकर पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गयी।









