Blog

थाना फेस 1 पुलिस द्वारा आयुर्वेद की नकली दवा बनाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 141 गत्ते के कार्टून, 01 कम्प्रेसर मशीन, एक इलेक्ट्रिक नेक्सट पैकेजिंग मशीन, एक सीलिंग मशीन आदि बरामद जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये है

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

दिनांक 02.07.2024 को थाना फेस-1 पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये आयुर्वेद की नकली दवाई बनाने वाले 02 अभियुक्तों 1. अनीस अहमद पुत्र रफीक अहमद 2. मौ0 शमी पुत्र रफीक अहमद बी- 7 प्रथल तल सेक्टर 10 नोएडा से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 141 गत्ते के कार्टून, 01 कम्प्रेसर मशीन, एक इलेक्ट्रिक नेक्सट पैकेजिंग मशीन, एक सीलिंग मशीन आदि बरामद जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये है।

*अपराध करने का तरीकाः-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्त अनीस अहमद ने बताया कि पूर्व में वादी मुकदमा अजीजुलहसन के यहाँ मुरादाबाद फैक्ट्री में कार्य करता था जिसे उपरोक्त सामग्री व दवा बनाने की जानकारी व अनुभव था। जिसने बाद में वहाँ से काम छोड़कर पूर्व में लखनऊ में तथा वर्तमान में बी- 6 सेक्टर 10 नोएडा में उपरोक्त सामग्री का निर्माण कर वादी के प्रोडक्ट की नकल व उसके स्टीकर व हॉल मार्क इस्तेमाल कर उपरोक्त प्रोडक्ट को असली के तौर पर दर्शाते हुए मार्किट में विक्रय किया जा रहा है।

*अभियुक्तों का विवरण*
1. अनीस अहमद पुत्र रफीक अहमद ग्राम बहेड़ी ब्रहमनान थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उम्र 26 वर्ष
2. मौ0 शमी पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम बहेड़ी ब्रहमनान थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उम्र 23 वर्ष

 

Related Articles

Back to top button