Blog

कोतवाली-रबूपुरा पर दिनांक 22.10.2023 को वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 276/2023 धारा 302 भादवि,थाना रबूपुरा गौतमबुद्दनगर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना का सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित की गयी।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 26.10.2023 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा, घटना का सफल अनावरण करते हुये प्रकाश में आये अभियुक्तों 1. मनोज शर्मा पुत्र स्व0 श्री ग्यासी राम शर्मा उम्र 34 वर्ष 2. धर्मेन्द्र शर्मा पुत्र श्री भीष्म शर्मा 3. अंकित पुत्र रूपसिह 4. राहुल कुमार पुत्र महेश चन्द को दिनांक 26/10/2023 को बीरमपुर पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में धारा 120 बी भादवि व 4/25 आयुध अधि0 की वृद्धि की गयी। अभि0गण मनोज शर्मा व धर्मेन्द्र शर्मा के द्वारा षडयंत्र कर अंकित व राहुल को मृतक ललित की हत्या करने की सुपारी दी गयी। अंकित व राहुल के द्वारा हमला करके ललित की हत्या की गयी थी ।

*अपराध करने का तरीका*

अभियुक्त मनोज शर्मा की पत्नी से मृतक के अवैध सम्बन्ध की जानकारी होने पर मनोज शर्मा उपरोक्त द्वारा अपने साले धर्मेन्द्र शर्मा के माध्यम से बातचीत कर पैसे देकर अंकित व राहुल से ललित की हत्या करायी गयी।

*बरामदगी का विवरण*
1. 01 अवैध चाकू (हत्या में प्रयुक्त, अभियुक्त राहुल से बरामद), 01 सिम,
2. 01 मो0सा0 पल्सर 125 सीसी ( यूपी 86एई 9923 )
3. 05 मोबाइल

 

Related Articles

Back to top button