थाना बिसरख पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 27.11.2023 को यदुवंशी फार्म हाउस ग्राम बिसरख में विनोद यादव पुत्र रनवीर सिंह निवासी ग्राम बिसरख की बेटी की शादी समारोह में अभियुक्त चन्द्र शेखर उर्फ शेखर यादव पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम रझेडा थाना सिम्भावली जनपद हापुड हाल निवासी म0नं0- ई 89-90 संजय नगर थाना मधुवन बापूधाम जनपद गाजियाबाद द्वारा अपने समधी अशोक कुमार पुत्र स्व0 शीशराम निवासी ग्राम होशियारपुर सैक्टर 51 थाना सैक्टर 49 नोएडा को गोली मारकर हत्या कर थी तदोपरान्त मृतक अशोक कुमार के पुत्र भूपेन्द्र यादव की दी गई तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0-990/2023 धारा-302/307/147/148/149/323/504/506/34/120ठ भादवि पंजीकृत किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण-*
आज दिनांक 28.12.2023 को अभियुक्त वेदप्रकाश उपरोक्त को इटेडा गोलचक्कर से शाहबेरी की ओर जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
वेदप्रकाश उर्फ खब्बी पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम रझेडा थाना सिम्भावली जिला हापुड़ हालपता जी-246 सेक्टर 23 संजय नगर थाना मधुवन वापूधाम जिला गाजियाबाद उम्र करीब 45 वर्ष