थाना बिसरख पुलिस द्वारा मेट्रीमोनियल वेब साइट के माध्यम से शादी का झांसा देकर लडकियो के साथ ठगी करने वाला 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद।जीवन साथी डाट कॉम व वेटर हॉफ साइट
सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर
थाना बिसरख पुलिस द्वारा मेट्रीमोनियल वेब साइट के माध्यम से शादी का झांसा देकर लडकियो के साथ ठगी करने वाला 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद।जीवन साथी डाट कॉम व वेटर हॉफ साइट पर अपनी प्रोफाइल में अपने आप को विप्रो कम्पनी का रीजनल मैनेजर एचआर बताकर अलग- अलग लडकियो से सम्पर्क कर उनसे मोबाइल नम्बर प्राप्त कर वार्ता करके प्रेमजाल में फसाकर व शादी का झासा देकर धोखाधडी करते हुए उनसे कीमती मोबाईल, आई फोन व अन्य सामान एवं पैसो की ठगी करता था। पीडिता की तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 667/2024 धारा 316(2)/352/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है जिसमें वादिया से करीब 2 लाख रूपये की नगद ठगी की गई है तथा एक एप्पल कम्पनी का फोन कीमत करीब 80 हजार रूपये लिया गया है। 24.09.2024 को शातिर अभियुक्त राहुल चतुर्वेदी पुत्र कमल किशोर चतुर्वेदी निवासी महानगर एक्सटेंशन अपोजिट सहारा बिल्डिंग लखनऊ हालपता टी 1602 राधा स्काई गार्डन सोसाइटी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर उम्र 39 वर्ष को उसके हाल पता टी 1602 राधा स्काई गार्डन सोसाइटी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह जीवन साथी डांट कॉम व वेटर हॉफ साइट पर अपने आप को विप्रो कम्पनी बैंगलोर में रीजनल एचआर मैनेजर बताकर अलग- अलग लडकियो को शादी करने का झासा देकर धोखाधडी से उनसे कीमती सामान, मोबाइल व जूते आदि की शापिग करना व पैसो की ठगी करता है। अब तक करीब 16-17 लडकियो को अपने प्रेमजाल में फंसा चुका है। जिसके लिए अभियुक्त विप्रो कम्पनी की अपनी अलग-अलग माह की फर्जी सैलरी स्लिप भी बनाकर दिखाता है। जिनमें से एक लडकी से कीमती 02 फोन व 65000/- रूपये नगद तथा दूसरी लडकी से 5000/- रूपये नगद, तीसरी लडकी से करीब 2 लाख रूपये व एक एप्पल फोन व अन्य लडकियो से कई कीमती सामान जूते आदि ले चुका है। कीमती फोन व अन्य सामान को अपने नाम पर लेकर उनको बेचकर पैसा कमाना बताया ।
1. जीवन साथी डाट कॉम व वेटर हॉफ पर अपनी प्रोफाइल बनाकर अलग-अलग लडकियो से खुद को विप्रो कम्पनी का एचआर मैनेजर बताकर दोस्ती करता था तथा उनको फर्जी विप्रो कम्पनी की सैलरी स्लिप भेजकर शादी का प्रस्ताव रखता था इस प्रकाऱ उनसे दोस्ती कर उनसे महगें फोन आई फोन तथा नगद रूपये लेता था और आई फोन को कैसीफाई पर बेच देता था । ठगने के बाद उनके मोबाइल न0 को ब्लाक कर देता था ।
2. 35+ उम्र की महिलाओं को निशाना बनाता था क्योंकि वो आर्थिक रूप से स्वतंत्र होती थी और अभियुक्त को पैसे उनसे आसानी से मिल जाते थे ।
3. खुद अपनी आवाज को बदलकर और modulate करके लड़कियों से खुद का पिता बनकर बात करता था ताकि उन्हें शक ना हो ।
4. प्रीमियम प्रोफाइल बनाता था इन सभी matrimony ऐप्स पर ।
5. लड़कियों को शादी का झांसा देने के बाद उनसे और परिवार से मिलने का भी प्रयास करता रहता था ताकि उन्हें शक ना हो ।









