सीआरटी टीम व थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा पीजी/फ्लैटों से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह सरगना सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 28 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप व 01 सैमसंग टैब बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 07.03.2024 को सीआरटी टीम व थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1.इकबाल पुत्र यासीन 2.रहीस खान पुत्र समी 3.राजा पुत्र फईम कुरैशी को थाना क्षेत्र के डीपीएस तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी किये गये 28 मोबाइल फोन , 01 एचपी लैपटॉप व 01 सैमसंग टैब बरामद हुए है।
*विवरणः*
अभियुक्त, शातिर किस्म के चोर हैं जिनका एक गिरोह है। गिरोह का सरगना इकबाल है। रहीस खान व राजा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं जो कि रैकी करके ऐसे पीजी/फ्लैट जिनके दरवाजे/खिडकियाँ खुले रह जाते हैं, को निशाना बनाकर मोबाइल फोन, लैपटॉप एवं टैबलेट चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं एवं मोबाइल फोन/लैपटाप/टैबलेट के लॉक तुडवाकर सस्ते दामों में बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं।
*बरामदगी का विवरणः*
1. 28 मोबाइल फोन (02 मोबाइल फोन रैडमी, 07 फोन सैमसंग ,05 फोन वीवो, 02 फोन मोटोरोला, 01 फोन रीयलमी, 01 फोन एम.आई, 03 फोन ओपो ,01 फोन पोको, 01 फोन गूगल, 01 आई फोन, 04 मोबाल फोन वनप्लस)
2. 01 एचपी लैपटॉप
3. 01 टैब सैमसंग









