Blog
बुलंदशहर: ऑपरेशन कनविक्शन के तहत हत्यारे को महज 78 दिन में मिली गुनाह की सज़ा।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर
आसमां के क़ातिल अदनान उर्फ बल्लू को सुनाई गई आजीवन कारावास व 50 हज़ार अर्थदंड की सजा।
घटना के बाद आसमां के क़ातिल के गुनाह का इकबालनामा सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल।
क़त्ल करके क़ातिल सोशल मीडिया पर बेशर्मी से सुना रहा था अपने गुनाह की कहानी।
शादीशुदा आसमां से अदनान के थे अवैध संबंध, चरित्र पर शक के चलते अदनान ने रेता था गला।
पुलिस ने महज 9 दिन में कोर्ट में पेश की चार्जशीट, केवल 13 वर्किंग डेज़ में सुनाई गयी सज़ा।
खुर्जा में हुई थी आसमां के क़त्ल की वारदात, खीरखानी के कब्रिस्तान में मिला था शव।
बुलंदशहर में फास्ट ट्रैक कोर्ट (एफटीसी) 02 में पुलिस की प्रभावी पैरवी से महज 78 दिन में आया ऐतिहासिक फैसला।









