थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर मनी लांड्रिग केस का भय दिखा कर धोखाधड़ी/ठगी करने वाला एक साइबर अपराधी गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
वादी द्वारा दिनांक 11/06/2024 को थाना साइबर क्राइम नोएडा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था कि वादी के साथ अज्ञात अपराधी द्वारा स्वयं को मुम्बई एनसीबी अधिकारी बनकर उसकी आईडी से भेजे जाने वाले पार्सल में ड्रग्स, अवैध पासपोर्ट व क्रेडिट कार्ड पाये जाने व प्रकरण मनी लांड्रिग का होना बताया गया। जिसकी जाँच साइबर क्राइम मुंबई द्वारा किए जाने का भय दिखाकर साइबर अपराधी द्वारा वादी मुकदमा को Skype App डाउनलोड कराकर डिजिटल कस्टडी मे लिया गया था तथा वादी के रुपयों की जाँच किए जाने की बात बताकर उससे आरटीजीएस/आईएमपीएस आदि माध्यम से धोखाधड़ी की गई।
*कार्यवाही का विवरणः*
दिनांक 21-10-2024 को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये उपरोक्त घटना से संबंधित डिजिटल अरेस्ट कर धोखाधड़ी/ठगी करने वाला अभियुक्त जावेद खान पुत्र जाहिद खान को शॉप्रिक्स मॉल मेन गेट के पास, सेक्टर-61 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। घटना से सम्बंधित एक अभियुक्त दिलीप को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।









