*कार्यवाही का विवरणः*
थाना जारचा पुलिस द्वारा दिनांक 29.8.2024 को मु0अ0सं0 167/2024 धारा 115(2), 352/351(2), 110 बीएनएस मे वाछिंत चल रहे 02 अभियुक्त 1.सौरभ कुमार पुत्र हितेन्द्र 2.गौरव कुमार पुत्र हितेन्द्र को कलौन्दा रोड जमसेदपुरा से आगे की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित पुलिया से गिरफ्तार किया गया।
*घटना का विवरण*
दिनांक 20.08.2024 को वादिया द्वारा सूचना दी गयी कि अभियुक्तगण 1.सौरव 2. गौरव पुत्रगण हितेन्द्र निवासी ग्राम खुर्शेदपुरा थाना जारचा गौतमबुद्धनगर व अन्य 02 अभियुक्तों के द्वारा वादिया के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करना व अभियुक्त गौरव के द्वारा वादिया के फावडा मार देना जिसमे वादिया को काफी चोटें आना व जान से मारने की धमकी के संबन्ध दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 167/2024 धारा 115(2), 352/351(2), 110 बीएनएस थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर पंजीकृत किया गया था। अन्य 02 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।









