सिटी हार्ट स्कूल में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सिटी हार्ट में रही धूम।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दादरी कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्ठमी पर्व के उपलक्ष्य में स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे बच्चे व बच्चियां राधा कृष्ण जी की वेशभूषा पहन कर स्कूल पहुँचे। स्कूल पहुँचने पर असेम्बली में नन्हे मुन्हे कृष्ण राधा जी के बाल रूपी बच्चों की विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की गई। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने सभी को चंदन टीका लगाया, माखन मिश्री खिलाई व सभी की आरती करके पूजा की।
समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने राधा कृष्ण रूपी बच्चों पर पुष्प वर्षा की। स्कूल के छात्र माधव ने वासुदेव के रूप धारण कर श्री कृष्ण जी को जेल से सुरक्षित बाहर निकाला वही रुद्रांश ने कृष्ण के परम मित्र सुदामा का अभिनय किया। छोटे बच्चों ने कृष्ण जी बाल लीलाओं का वर्णन अपने अभिनय से रूबरू कराया।
द्रोणाचार्य हाउस की इंचार्ज आरती शर्मा के अपने साथी रेखा शर्मा, पवनेश, शालिनी, नवनीत, तनुजा, नीतू शिशोदिया, शीतल वर्मा, चंचल चंदेल व तरुण रोशा के साथ मिलकर कार्यक्रम सम्पन किया।