Blog

डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी गण एक्शन में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा विशेष अभियान चलाकर विभिन्न प्रतिष्ठानों से 10 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए किए संग्रहित

लोकसभा चुनाव में अपना मताधिकार के अधिकार का प्रयोग करने के लिए नागरिकों को किया जा रहा है जागरूक

गौतम बुद्ध नगर 22 मार्च 2024

जनपद वासियों को आगामी होली पर्व के अवसर पर मिलावट रहित शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के आदेश तथा सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान के निर्देशों के क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण जनपद में विशेष अभियान चलाकर जांच कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों से 10 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गये। उन्होंने संग्रहित नमूनों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कुड़ीखेड़ा रोड, धूम मानिकपुर स्थित मेसर्स आर एस के फूड्स एंड स्पाइसेज के कारखाने पर छापा मारकर कुल 03 नमूने- हल्दी पाउडर, जीरा, मिर्च पाउडर का नमूना जांच हेतु लिया गया। इसी प्रकार जी टी रोड, साधोपुर की झाल स्थित हरी स्वीट्स के कारखाने पर छापा मारकर गुझिया एवं खोया तथा हरिचंद्र के बाग स्थित धपाल सिंह एंड संस के एक्सपेलर से सरसों के तेल का नमूना तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ब्लू सफायर स्थित मोर रिटेल प्राइवेट लिमिटेड से कचरी, सूजी, मैदा तथा सरसों के तेल का नमूना जांच हेतु लिया गया। उन्होंने बताया कि दादरी ओल्ड किराना मंडी क्षेत्र में स्थित दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा उपभोक्ताओं को त्योहार के अवसर पर जागरूक किया गया। इस अवसर पर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव मे अपने मताधिकार के प्रयोग करने के लिए भी जागरूक किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर पी गुप्ता, राम नरेश, विशाल गुप्ता, विजय बहादुर, मुकेश कुमार, नेहा व रेनू सिंह शामिल रहे। उन्होंने बताया कि संग्रहित किए गए नमूनों को प्रयोगशाला भेजा गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान ने यह भी बताया कि आगे भी जनपद वासियों को मिलावट रहित शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में निरंतर जांच अभियान संचालित किए जाएंगे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button