Blog
थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 09 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटर, अन्य पुर्जे, औजर, चोरी के वाहन ले जाने मे प्रयुक्त 01 छोटा हाथी(टाटा एस) व 03 अवैध चाकू बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 31.01.2025 को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान डम्पिंग यार्ड के पास से 02 अभियुक्त 1.अंकित पुत्र रविप्रकाश 2.फूल मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद को 01 चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्पलैण्डर बिना नम्बर प्लैट व 02 अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी के वाहन खरीदने वाले 03 अन्य अभियुक्त 1.सोनू पुत्र शब्बीर 2.राशिद पुत्र मुन्ना खाँ 3. शकील पुत्र शगीर खाँ को चोरी की 08 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटर (कुल 09 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटर व 03 अवैध चाकू), अन्य सामान व चोरी के वाहन ले जाने मे प्रयुक्त 01 छोटा हाथी(टाटा एस) के साथ डम्पिंग यार्ड के पीछे लखनावली कट के सामने वाले जंगल से गिरफ्तार किया गया।









