यथार्थ हॉस्पिटल ने महिला सशक्तिकरण के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
नोएडा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की उपलब्धियां योगदान और उनके अदितीय साहस का सम्मान करने के लिए यथार्थ सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल नोएडा में एक विशेष तीन किलोमीटर वॉकथॉन का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना था। वॉकथॉन का शुभारंभ सुबह 6:30 हुआ जिसे श्रीमती सुनीति आईपीएस पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) महिला सुरक्षा गौतम बुद्ध नगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा हर महिला अपने आप में प्रेरणा का स्रोत है

और इस तरह की पहल महिला सशक्तिकरण को और मजबूती प्रदान करती है। इस कार्यक्रम में डॉक्टर कपिल त्यागी डॉक्टर मंजू त्यागी श्री अमित सिंह डॉक्टर गोमती ए.वी जैसे प्रतिष्ठित अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉक्टर कपिल त्यागी और डॉक्टर मंजू त्यागी ने महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण वॉकथॉन में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट और जुंबा डांस वार्म अप सेशन व निशुल्क जांच कैंप लगाकर महिलाओं के लिए

निशुल्क स्वास्थ्य की नियमित जांच करने के लिए प्रेरित किया गया। और इस दौरान लकी विजेताओं को साइकिल भेंट की गई। यथार्थ हॉस्पिटल इस वॉकथॉन के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के अपने संकल्प को दोहराता है जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।









