आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं जिला
सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर
आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 01/9/2024 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 शिखा ठाकुर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 आशीष पांडेय एवं थाना फेज 2 की संयुक्त टीम द्वारामय स्टाफ सेक्टर 86 ग्राम इलहावास थाना फेज 2 पर चेकिंग करने पर 168 पौवे चार्ली संतरा देशी शराब हरियाणा मार्का , 384 पौवे मोटा मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का धारिता 180mlतथा150 पौवे मस्त संतरा हरियाणा मार्का धारिता 180 ml 64 पौवे मिस इंडिया देशी शराब के उ०प्र०मार्का धारिता 200ml कुल हरियाणा के 14 पेटी 30 पौवे एवं उ०प्र० में बिक्री हेतु अनुमन्य की 1 पेटी तथा 16 पौवे अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त उमेश शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा निवासी सेक्टर 86 ग्राम इलाहाबास थाना फेज 2 गौतमबुद्धनगर को तिपहिया वाहन बजाज मैक्सिमा रजिस्ट्रेशन न० UP 16JT 6667 को जब्त करते हुए थाना फेज 2 थाना गौतमबुद्धनगर में गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश आबकारीअधिनियम 1910 की धारा-60/63/72 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया*।









