थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा कम्पनी के कर्मचारी द्वारा कम्पनी के साथ धोखाधडी करके कम्पनी का डाटा चोरी कर अन्य व्यक्तियो को देकर कम्पनी का करोडो रूपये का नुकसान करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
थाना सैक्टर-58 नोएडा साईबर हेल्प टीम द्वारा दिनांक 27.09.2024 को कम्पनी के सीनियर मैनेजर, सेल्स एंड मार्केटिंग (प्रोजेक्ट टेंडर्स एंड एक्सपोर्ट) पर कार्य करते हुये कम्पनी के साथ धोखाधडी करके कम्पनी का डाटा चोरी कर अन्य व्यक्तियो देकर कम्पनी का करोडो रूपये का नुकसान करने वाला वांछित अभियुक्त मुशीर अहमद सिद्दकी पुत्र तसखीर अहमद निवासी एच-62, 6/एफ फजल इंकलेव पार्ट- 1 जामियानगर ओखला दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का विवरण:-*
वादी मुकदमा द्वारा सूचना अंकित करायी कि उसकी कम्पनी सर्वोकोन सिस्टम लि0 में सीनियर मैनेजर, सेल्स एंड मार्केटेटिंग (प्रोजेक्ट टंेंडर्स एंड एक्सपोर्ट) के पद पर कायरत मुशीर अहमद सिद्दकी के द्वारा कम्पनी के साथ धोखाधडी करके कम्पनी का डाटा चोरी कर अन्य व्यक्यिो देकर कम्पनी का लगभग 15 से 20 करोडो रूपये का नुकसान हुआ है तथा इसके द्वारा जानबूझकर डाटा की चोरी कर इसका दुरूपयोग किया है, इसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर-58, नोएडा पर मु0अ0सं0-359/2024 धारा 316 (5) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया है।









