थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा मारपीट व हत्या का प्रयास करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से मारपीट में प्रयुक्त 04 डंडे बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 18.02.2024 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा, मु0अ0स0- 31/2024 धारा 147/149/323/307 भादवि के अंतर्गत वांछित अभियुक्तों 1. सचिन पुत्र वीरपाल उम्र 20 वर्ष 2. शिवम पुत्र मुख्तयार उम्र 19 वर्ष 3. अंकित पुत्र धीरेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष 4. प्रवेश उर्फ परवेज पुत्र टिलुआ उर्फ रियासत उम्र 24 वर्ष समस्त निवासीगण मौहल्ला मीणा ठाकुरान कस्बा व थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर को कस्बा रबूपुरा से गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 15.02.2024 को वादी के भाई पर लाठी-डन्डों से हमला करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 31/2024 धारा 147/149/323/307 भादवि बनाम 1. सचिन पुत्र वीरपाल 2. शिवराम पुत्र पुरूषोउत्तम 3. दीपक पुत्र मदन सिह 4. प्रवेश उर्फ परवेज पुत्र टिलुआ उर्फ रियासत 5. दीपक पुत्र राजेन्द्र 6. सुखवीर पुत्र सोकेन्द्र 7. अंकित पुत्र वीरेन्द्र 8. अर्जुन पुत्र मुक्की 9. मोहित पुत्र भूरा 10. शिवम पुत्र मुख्तयार 11. मोनू मीणा पुत्र सुखबीर मीणा निवासीगण ग्राम रबूपुरा गौतमबुद्धनगर एवं प्रकाश में आये अभि0 1. नवीन उर्फ निब्बू पुत्र वीरेन्द्र सिंह नि0 कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर पंजीकृत हुआ था









