*घटना का विवरणः*
दिनांक 18/06/2024 को थाना इकोटेक प्रथम क्षेत्र के अंतर्गत वादी की मोटरसाइकिल बुलेट का पेट्रोल खत्म हो गया था जिसके बाद वादी अपनी मोटरसाइकिल को पेट्रोल पंप से कुछ दूर छोड़कर पेट्रोल लेने गया था जब तक वादी पेट्रोल लेकर वापस आया तब तक अज्ञात चोर द्वारा वादी की बुलेट मोटरसाइकिल एचआर 51 सी.एल 3269 चोरी कर ली गयी थी जिसके संबंध में थाना इकोटेक प्रथम पर मु0अ0सं0 68/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।
*कार्यवाही का विवरणः*
दिनाक 30/07/2024 को थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से चेकिंग के दौरान अभियुक्त सचिन पुत्र कालीचरन को तहसील कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 68/24 धारा 379 से संबंधित चोरी की मोटरसाइकिल बुलेट बरामद की गई है।









