मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत “एक दिन की बी.डी.ओ बनी मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज दादरी की छात्रा गौरांगी”
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*गौतमबुद्ध नगर, 07 अक्टूबर 2025*
जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत दादरी ब्लॉक स्थित बीडीओ कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा गौरांगी को “एक दिन की ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बी.डी.ओ)” बनाया गया। गौरांगी ने कार्यभार संभालते ही कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए और ब्लॉक कार्यालय की कार्यप्रणाली से परिचित हुईं।
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से वन स्टॉप सेंटर मैनेजर रिंकी रानी और हब टीम की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी जी सहित ब्लॉक का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को सशक्त, आत्मविश्वासी और नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण बनाने हेतु ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं।