Blog

ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग की कड़ी कार्रवाई

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर 12 सितम्बर, 2025

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गौतम बुद्ध नगर डॉक्टर उदित नारायण पांडे ने बताया कि ओवरलोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के अधिकारीगण, सहायक संभागीय अधिकारी (प्रवर्तन) नन्द कुमार, अभिषेक कनौजिया व यात्रीकर अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।
परिवहन विभाग द्वारा ओवर लोडिंग पर कडी कार्यवाही करते हुये 13 ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चालान कर सेक्टर और सेक्टर 142, नालेज पार्क, बादलपर में निरुद्ध किया गया तथा प्रशमन शुल्क रु 8 लाख 80 हजार आरोपित किया गया

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग गौतमबुद्ध नगर द्वारा वित्तीय वर्ष मे माह 2025 में अब तक क्रमिक रूप से 756 वाहनों के चालान व 506 वाहन बन्द से 3 करोड़ 28 लाख रु प्रशमन शुल्क वसूल किया गया है।
उन्होंने ओवरलोडिंग ट्रकों, मिनी ट्रकों के संचालकों एवं वाहन चालकों को बताया कि वाहन में क्षमता से अधिक माल लादने से कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं। यह न केवल वाहन चालकों और सड़क पर चलने वालों के लिए खतरा पैदा करता है, बल्कि आर्थिक और पर्यावरणीय नुकसान भी पहुंचाता है। आइए इसके नुकसानों को समझें और ओवरलोडिंग से बचें।

Related Articles

Back to top button