Blog
आज दिनांक 18 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को दादरी के अग्रसेन इण्टर कॉलेज प्रांगण में चल रही रामलीला में सर्व प्रथम श्री राम-लक्ष्मण- सीता जी वन को चले जाते हैं
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आगे निषादराज से भेट होती है फिर तमसा किनारे केवट से नाव गंगा पार करने के लिए माँगते है
बड़ा सुंदर श्री राम-केवट प्रसंग का मंचन होता है गंगा पार होने के बाद श्री राम माता सीता द्वारा दी गई अँगूठी देते है

लेकिन केवट ने उतराई में कुछ नहीं लिया उसके बाद प्रभु श्री राम भारद्वाज के आश्रम में जाते हैं

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल ,महामंत्री केशव गोयल, राजीव गर्ग वेदन शर्मा चन्द्रभान वशिष्ठ संजीव गर्ग वरुण नागर आदि मौजूद रहे

आज के यजमान श्री सुनील शर्मा , श्री कपिल शर्मा ने भगवान का पूजन कर लीला का शुभारंभ किया









