आज दिनांक 25.06.2024 को थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कलेक्ट्रेट पर एक युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आया था जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता से युवक से पेट्रोल की बोतल लेते हुए उसको अपनी अभिरक्षा में लिया गया है।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि *सचिन पुत्र किरण पाल निवासी सादोपुर थाना बादलपुर उपरोक्त नशा करने का आदी है तथा पूर्व में आर्म्स एक्ट इत्यादि में जेल जा चुका है।* दिनांक 18.06.2024 को शहाबुद्दीन निवासी सादोपुर के घर पर सचिन उपरोक्त ने नशे की हालत में जाकर बदतमीजी की थी, जिसमें सचिन उपरोक्त का अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत चालान किया गया था, कल दिनांक 24.06.2024 को समय करीब 8:30 बजे रात्रि को सचिन उपरोक्त ने नशे की हालत में जितेंद्र पुत्र पूरन सिंह के बेटे, उम्र 13 साल के साथ बदतमीजी की थी, जितेंद्र ने सचिन उपरोक्त के पिता करण सिंह से शिकायत की थी फिर सचिन उपरोक्त अपने घर चला गया और अपनी मां वीरवती उम्र 62 वर्ष के साथ मारपीट की और पिता को भी धक्का मुक्की की गई, जिस कारण मां के सिर में चोट आई है, *सचिन उपरोक्त अपने मां-बाप से अपना हिस्सा मांग रहा है, इसी बात को लेकर आज दिनांक 25.06.2024 को जिलाधिकारी कार्यालय गया था* तथा अपने हाथ मे पेट्रोल की बोतल ले रखी थी, पुलिस ने सतर्क दृष्ट रखते हुए सचिन को रोका गया है, सचिन की माता और पिता ने सचिन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया है।