Blog
आज दिनांक 21 सितंबर 2025 दिन रविवार को श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज में चल रही रामलीला में सर्वप्रथम नारद मोह के बाद मनु शतरूपा का प्रसंग दर्शाया गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
उसके बाद रावण के अत्याचारों से पृथ्वी डगमगाने लगी और पृथ्वी पुकार करने लगी प्रभु अवतार लो प्रभु अवतार को सभी ऋषि मुनियों ने भगवान की स्तुति की उधर अयोध्या में राजा दशरथ के कोई संतान न होने के कारण गुरु वशिष्ट के कहने पर पुत्र यष्टि यज्ञ कराया

जिस भगवान का अवतार क्रमांक श्री राम श्री लक्ष्मण श्री भारत श्री शत्रुघ्न जी के रूप में हुआ श्री राम की बाल लीलाओं का मंचन हुआ चारों भाइयों की शिक्षा पूर्ण होती है उधर ऋषि विश्वामित्र यज्ञ की रक्षा के लिए राम लक्ष्मण को अपने साथ ले जाते हैं और सर्वप्रथम ताड़का का वध श्री राम द्वारा किया जाता है

वो इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री केशव गोयल अंकित अग्रवाल मयंकर राजीव गर्ग वेदांत शर्मा अजय गर्ग चंद्रभान वशिष्ठ मोहित गोयल डॉक्टर दीपक शर्मा आदि मौजूद थे









