Blog
आज दिनांक 25.9.25 को श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज में लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी दादरी द्वारा चल रही
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
रामलीला में सर्व प्रथम श्री राम जी की निषादराज से भेट के बाद गंगा किनारे केवट से भेट होती है व केवट राम संवाद के बाद केवट श्री राम के चरण प्रक्षालन करता है

तत्पश्चात गंगा पार करते है उधर मंत्री सुमन्त अयोध्या पहुंचते है और राजा दशरथ श्री राम के वियोग में अपने प्राण त्याग देते हैं गुरु वशिष्ठ की आज्ञा से श्री भरतलाल व श्री शत्रुघ्न लाल को अयोध्या बुलाते है राजा दशरथ जी का अंतिम संस्कार के बाद

श्री भरत जी तीनों माताओं सहित गुरुओं व जनक जी सहित श्री राम को मनाने वन को चले जाते है श्री राम व भरत मिलाप बहुत ही सुंदर दर्शाया गया

इस अवसर पर कमैटी के अध्यक्ष पवन बंसल , महामंत्री केशव गोयल ,अंकित अग्रवाल ,वेदन शर्मा ,अजय गर्ग ,भूपेंद्र मंगल ,संजीव गर्ग ,आदि सभी सदस्य मौजूद rahe









