Blog
आज दिनांक से 2.10.2025 दिन गुरुवार को श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज प्रांगण में लव कुश धार्मिक रामलीला कमैटी के द्वारा चल रही
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
रामलीला में रावण के समस्त योद्धा वसैनिक मारे गए तत्पश्चात दादरी सिराज फ़ार्म से एक विशाल शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई अग्रसैन इंटर कॉलेज प्रांगण में पहुँची जहाँ रावण व कुंभकरण के विशाल पुतलों का दहन हुआ

शोभा यात्रा में मुख्य रूप से बुलंदशहर से आयी माँ काली का अखाड़ा ,रामलला का भव्य दरवार ,वृंदावन की सुंदर सुंदर झाकिया ,महारास,शिवतांडव ,शिव बारात , रामजी का डोला ,राया की मशहूर नफ़ीरी,फिरोजाबाद की सुंदर झांकियो ने यात्रा की शोभा बढ़ाई
इस अवसर पर कमैटी के अध्यक्ष पवन बंसल

महामंत्री केशव गोयल ,अंकित अग्रवाल ,अजय गर्ग ,चन्द्रभान जी ,राजीव गर्ग ,वेदन शर्मा ,मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री तेजपाल नागर जी ,श्री चंद शर्मा जी आदि मौजूद rahe









