Blog
थाना फेस-3 पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा 12 वर्षीय बालक को सकुशल तलाश कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दिनांक 16.10.2025 को एक व्यक्ति द्वारा थाना फेस-3 पर सूचना दी गई कि मेरा पुत्र उम्र 12 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चला गया है और काफी प्रयास करने के बाद भी नही मिल पा रहा है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना फेस-3 पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तथा अथक प्रयासों से मात्र चार घण्टे में बालक को सकुशल तलाश कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा बालक व उसके परिजनों की काउंसलिंग की गई तथा जागरूक किया गया। बालक के परिजनों द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई।









