Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा बैनेट यूनिवर्सिटी के छात्र की अपहृण कर हत्या की घटना को अन्जाम देने वाले पीसीआर पर आये 01 अभियुक्त की निशादेही से घटना मे प्रयुक्त 01 अदद स्विफ्ट कार नं0 UP23AL2411, 01 अदद फावडा व 01 वीवो मोबाइल तथा मृतक का सिम कार्ड किया गया बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 27.02.2024 को वादी श्री प्रदीप कुमार मित्तल पुत्र श्री सुरज प्रकाश निवासी टीचर्स कालोनी गजरौला जिला अमरोहा द्वारा थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के पुत्र यश मित्तल का अपहृण कर लेना तथा वादी के पुत्र यश मित्तल की एवज में 6 करोड रूपये की मांग करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0085/2024 धारा 364ए भादवि पंजीकृत कराया था ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 27.02.2024 को वादी श्री प्रदीप कुमार मित्तल पुत्र श्री सुरज प्रकाश निवासी टीचर्स कालोनी गजरौला जिला अमरोहा द्वारा थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के पुत्र यश मित्तल का अपहृण कर लेना तथा वादी के पुत्र यश मित्तल की एवज में 6 करोड रूपये की मांग करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0085/2024 धारा 364ए भादवि पंजीकृत कराया था । थाना दादरी पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त शुभम चौधरी पुत्र भीषम चौधरी निवासी लक्ष्मीनगर गजरौला थाना गजरौला जिला अमरोहा को मा0 न्यायालय के आदेशानुसार पीसीआर पर जिला कारागार गौतमबुद्धनगर से लाया गया था । अभि0 शुभम चौधरी उपरोक्त की निशादेही पर नैनीताल कालाडुंगी के जंगलो से घटना मे प्रयुक्त एक अदद स्विफ्ट कार नं0 UP23AL2411 तथा मृतक का सिम कार्ड व फिरोती मांगने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला वीवो मोबाइल तथा जनपद अमरोहा थाना गजरौला क्षेत्रान्तर्गत तिगरिया के जंगल टेवा फेक्ट्री के पास गेहूं के खेत से घटना मे प्रयुक्त एक फावडा बरामद किया गया । मुकदमा उपरोक्त मे विवेचना कार्यवाही के आधार पर पूर्व मे ही धारा 302/201/120बी भादवि की वृद्धि की गयी है । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*अपराध करने का तरीका*

 अभियुक्त गण द्वारा बैनेट यूनिवर्सिटी के छात्र की अपहृण कर हत्या कर देना ।

*बरामदगी का विवरण*

 01 अदद स्विफ्ट कार नं0 UP23AL2411,
 01 अदद फावडा व
 01 वीवो मोबाइल
 मृतक का सिम कार्ड

 

Related Articles

Back to top button